प्रदर्शन कर रहे टीचरों पर बजा पुलिस का लठ-कई महिला शिक्षक घायल

भोपाल। नियमित किए जाने की डिमांड को लेकर सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि टीचरों पर पुलिस ने लठ बजाकर उनसे सड़क खाली कराई। पुलिस के लाठी चार्ज में कई महिला अतिथि टीचरों को चोट आने का आरोप भी लगाया गया है। मामले को लेकर अतिथि टीचरों एवं पुलिस के बीच तनातनी बनी हुई है।
अतिथि टीचर के रूप में सरकार द्वारा रखे गए शिक्षक नियमितकरण की डिमांड को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे।बुधवार की दोपहर बेरिकेडिंग करते हुए जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया तो वह वहीं सड़क पर बैठ गए और सरकार तथा भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
सड़क पर धरना देकर बैठे टीचर देर रात तक जब वही बैठ रहे तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके ऊपर डंडा बजा दिया, जिससे मची भगदड़ से सड़क खाली हो गई। सड़क से उठने के बाद प्रदर्शनकारी पैदल ही नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के दफ्तर की तरफ चल दिए।इस दौरान संघ के अध्यक्ष के पवार का आरोप है कि पुलिस ने अतिथि टीचरों के ऊपर लाठी चार्ज किया, जिसमें कई महिला अतिथि शिक्षक घायल हो गई है।