नसरुल्लाह की मौत पर आधी रात मातम मनाने सड़क पर उतरे हजारों लोग

नसरुल्लाह की मौत पर आधी रात मातम मनाने सड़क पर उतरे हजारों लोग
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। इजरायल द्वारा हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए अटैक में हसन नसरुल्लाह की मौत पर मातम मनाने के लिए शिया समुदाय के तकरीबन 10000 लोग सड़कों पर उतर आए और आधी रात तकरीबन 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला।

राजधानी लखनऊ में रविवार को आधी रात के बाद तकरीबन 10000 लोगों की भीड़ राजधानी की सड़कों पर इसराइल के हमले में मारे गए हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत पर मातम मनाने के लिए उतर आई।मातम मनाने के लिए सड़कों पर उतरे हजारों लोगों में शामिल पुरुषों एवं महिलाओं के साथ बच्चों ने भी मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अपने घरों पर काले झंडे लगाए और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।मजलिस पढ़कर नसरुल्लाह की मौत पर मातम मनाने के दौरान तीन दिन शोक मनाने का शिया समुदाय की ओर से ऐलान किया गया है।इस दौरान बड़ा इमामबाड़ा से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक के इलाके की दुकानों को बंद रखा जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top