काली मंदिर के पास मिले प्रतिबंधित मांस को लेकर भारी बवाल- ढाई घंटे..

काली मंदिर के पास मिले प्रतिबंधित मांस को लेकर भारी बवाल- ढाई घंटे..
  • whatsapp
  • Telegram

रांची। काली मंदिर के पास प्रतिबंधित मांस के टुकड़े मिलने से बड़ा बवाल खड़ा हो गया। सड़क पर उतरे लोगों के प्रदर्शन की वजह से वाहनों के पहिए जहां के तहत थम गए। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने बवाल काट रहे लोगों को 48 घंटे के भीतर दोषी लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर सड़क पर हंगामा काट रही पब्लिक शांत हुई।

झारखंड की राजधानी रांची के एच बी रोड थडपखना में काली मंदिर के पास रविवार को एक बोरी के भीतर प्रतिबंधित मांस के पड़े होने की खबर लगते ही भारी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बांस बल्ली लगाकर लालपुर- अल्बर्ट एक्का चौक मार्ग को जाम करते-करते हुए पब्लिक ने हंगामा काटते हुए वाहनों के पहिए थाम दिए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर से जब मामला नहीं संभला तो अधिकारी कई थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए।इसी बीच रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के संयोजक मुनचुन राय, श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव और भाजपा नेता भैरव सिंह समेत अनेक लोग पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा काट रहे लोगों के साथ बातचीत की और भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी सड़क को छोड़ने को तैयार हुए। एसएसपी चंदन राॅय ने किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा अभी तक की गई छानबीन में एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दिया है कि ट्रैक्टर ट्राली से एक बोरी गिराते हुए कुछ लोग वहां से जा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top