आसमानी बिजली लेकर चली गई तीन युवकों की जान- चौथे की हालत गंभीर

पटना। शरीर को भीतर तक हिलाकर रख देने वाली आवाज के साथ गिरी आसमानी बिजली तीन युवकों की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। बिजली गिरने से बुरी तरह झुलसे चौथ युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीन युवकों की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार को नवादा जनपद के रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मरण पंचायत के एकंबा गांव के रहने वाले 17 वर्षीय विक्रम कुमार पुत्र सतेंद्र राजवंशी, 25 वर्षीय मोनू कुमार पुत्र सुनील राजवंशी, 50 वर्षीय इंद्रदेव राजवंशी पुत्र कमन राजवंशी तथा सूरज कुमार पुत्र प्रमोद राजवंशी जिस समय गांव के बघार में खेत में काम कर रहे थे तो अचानक आसमान में छाये काले बादलों के बीच जोरदार बारिश होने लगी।
बारिश से बचने के लिए चारों युवक नजदीक में खड़े महुआ के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आकर विक्रम कुमार, मोनू कुमार और इंद्रदेव राजवंशी की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई। एक साथ तीन मौतों के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मौके पर पहुंचे गांव वाले चारों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विक्रम, मोनू और इंद्रदेव को मृत घोषित कर दिया। चौथे सूरज कुमार को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।