बीजेपी कैंडिडेट को बंधक बनाया- लाठीचार्ज कर पुलिस ने निकाला

बीजेपी कैंडिडेट को बंधक बनाया- लाठीचार्ज कर पुलिस ने निकाला
  • whatsapp
  • Telegram

अंबाला। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवारों को जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार करने के लिए गांव में पहुंचे बीजेपी कैंडिडेट को किसानों ने चारों तरफ से ट्रैक्टर लगाकर घेर लिया। तकरीबन डेढ़ घंटे तक किसानों के बीच फंसे रहे बीजेपी कैंडिडेट को पुलिस ने लाठी चार्ज करके वहां से निकाला।

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के बाद अब नारायणगढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पवन सैनी किसानों की घेराबंदी का शिकार हो गए हैं।बीजेपी कैंडिडेट को बंधक बनाने का यह मामला उस समय हुआ, जब रविवार की देर रात भारतीय जनता पार्टी के नारायणगढ़ विधानसभा सीट के उम्मीदवार पवन सैनी अपने काफिले के साथ वोट मांगने के लिए फतेहगढ़ जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में मिले किसानों ने चारों तरफ से अपने ट्रैक्टर लगाकर बीजेपी कैंडिडेट को घेर लिया। तकरीबन डेढ़ घंटे तक किसानों के बीच फंसे रहे बीजेपी कैंडिडेट को किसान ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का डर दिखाते रहे।

तकरीबन डेढ़ घंटे तक लगातार मौके पर चले हंगामे की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पुलिस ने लाठी चार्ज करके किसानों के बीच फंसे बीजेपी कैंडिडेट पवन सैनी को वहां से निकाला।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top