गणेश उत्सव पंडाल में जानवर का अंग मिलने के बाद धरना शुरू फिर..
भीलवाड़ा। शाहपुरा में बनाए गए गणेश उत्सव पंडाल में गणपति विसर्जन के बाद जानवर के अंग मिलने से लोगों का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा है। बाजार बंद करवाकर धरने पर बैठे लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की डिमांड कर रहे हैं। गर्म हुए माहौल के चलते भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
बुधवार को शाहपुरा जनपद के मुख्य बाजार स्थित चमुना बावड़ी में गणेश उत्सव के लिए बनाए गए पंडाल में प्रतिष्ठापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमा का अनंत चतुर्दशी के मौके पर धूमधाम के साथ निकाले गए जुलूस के बाद विसर्जन कर दिया गया था, लेकिन वहां पर लगे पंडाल को अभी हटाया नहीं था। बुधवार की सवेरे पंडाल पहुंचे लोगों को जब वहां पर जानवर के अंग मिले तो इससे लोगों में बुरी तरह से गुस्सा फूट पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी मौके पर पहुंच गए।
इसी बीच मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड को लेकर नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, गणेश उत्सव समिति के निखिल जीनगर, जयंत जीनगर समेत बड़ी संख्या में लोग धरना देकर बैठ गए। मौके पर पहुंचे डीएसपी रमेश चंद्र तिवारी, शाहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार, सब इंस्पेक्टर प्रभाती लाल समेत कई अधिकारी मौके पर डटे है और आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर मामला गर्म होते देखकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।