वित्त मंत्री रहे भाजपा नेता को पड़ा दिल का दौरा- डॉक्टर ने डाले दो स्टंट
चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री रहे भाजपा नेता को अचानक पड़े दिल के दौरे के बाद बठिंडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बादल का उपचार शुरू किया। दोपहर बाद पूर्व वित्त मंत्री के भाई उनका हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।
रविवार को पंजाब के वित्त मंत्री रहे भाजपा नेता मनप्रीत बादल को उनके बादल स्थित गांव के घर में अचानक दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में पूर्व वित्त मंत्री को बठिंडा ले जाकर वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।मनप्रीत बादल ने अपने सीने में दर्द होने की बात परिजनों को बताई थी। उपचार के दौरान पता चला है कि मनप्रीत बादल को साइलेंट अटैक आया था और उनकी मुख्य नस ब्लॉक है।
इस वजह से डॉक्टरों द्वारा मनप्रीत बादल को दो स्टंट डाले गए हैं डॉक्टर के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कराए गए मनप्रीत बादल की हालत अब खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सुखबीर सिंह बादल अपने भाई मनप्रीत बादल का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी फोन के माध्यम से मनप्रीत बादल का हाल-चाल पूछा है।