पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका - कई किलोमीटर तक थर्राया इलाका

पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका - कई किलोमीटर तक थर्राया इलाका
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। आज सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ कि कई किलोमीटर तक के इलाके में लोगों में दहशत बन गई ।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मगरधा रोड पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी।बताया जाता है कि आज सुबह विस्फोट के साथ ही इस पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई। इस पटाखा फैक्ट्री में जैसे ही आज की लपटें बढ़ी ऐसे ही गोदाम में रखें पटाखे के जखीरे के तेज धमाके से कई किलोमीटर तक के लोग दहशत में आ गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है । बताया जाता है कि इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना आ रही है हालांकि अभी तक प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top