पुलिस ने लश्कर के सहयोगी को किया गिरफ्तार, परफ्यूम आईईडी बरामद....

पुलिस ने लश्कर के सहयोगी को किया गिरफ्तार, परफ्यूम आईईडी बरामद....

श्रीनगर। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के एक संदिग्ध सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चार परफ्यूम बोतल शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईई़डी) बरामद किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कैमोह के गुलशनाबाद निवासी यासिर अहमद इत्तू के रूप में हुई।


श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'लश्कर के एक आतंकी सहयोगी कैमोह के गुलशनाबाद निवासी यासिर अहमद इत्तू को बटमालू बस स्टैंड से चार परफ्यूम आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया।'

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराओं के तहत बटमालू पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top