फारूक, महबूबा, उमर, मट्टू ने लोगों को ईद-उल-फितर की दी बधाई

फारूक, महबूबा, उमर, मट्टू ने लोगों को ईद-उल-फितर की दी बधाई

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों, कई राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर मनाये जाने वाले ईद-उल-फितर के लिए लोगों को बधाई दी है।

आज शव्वाल का चांद नहीं दिखने के कारण कश्मीर घाटी में शनिवार को ईद मनाई जायेंगी। जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से संसद सदस्य डॉ फारूक अब्दुल्ला ने ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर लोगों को बधाई दी।

डॉ फारूक ने कहा, ”मैं इस शुभ अवसर पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं कि सर्वशक्तिमान हमारे महीने भर के उपवास, पश्चाताप, प्रार्थना और सच्चाई को स्वीकार करे।”उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर, हमारे समाज में संपन्न लोगों को जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता देनी चाहिए।पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”इस दिन हमें अपनी खुशी में वंचितों को शामिल करना चाहिए. हमारे संसाधनों को जरूरतमंद लोगों के साथ साझा करने से बेहतर कोई कार्य नहीं है।”

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस शुभ अवसर पर लोगों को ईद का असली सार याद दिलाते हुए कहा कि यह दिन गरीबों और जरूरतमंदों को याद करने और उनके साथ खुशियां बांटने की मांग करता है।श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने ईद-उल-फितर पर लोगों को विशेष रूप से मुस्लिम उम्मा को हार्दिक बधाई दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top