लंपी बीमारी गायों को चपेट में लेने को चुस्त-रोकने को अफसर पडे है सुस्त
हापुड। पशुओं विशेषकर गौधन को अपनी चपेट में लेकर उन्हे मौत के मुंह तक पहंुचा रही लंपी बीमारी को लेकर चिंता जताते हुए भारतीय किसान यूनियन ने अफसरों के उदासीन रवैये पर गहरा रोष जताया है। धौलाना तहसील परिसर में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आपात बैठक कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धौलाना तहसीलदार प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौपते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
मंगलवार धौलाना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू कार्यकर्ता हरिकिशन सिंह ने कहा कि धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव में गोवंशों में लंपी नामक वायरस पशुओं पर कहर बरपा रहा है और अभी तक भी पशुपालन विभाग द्वारा कोई टीकाकरण नहीं कराया गया। जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर पशुओं जीवन को बचाया जाए। भाकियू के जसवीर सिंह ने कहा कि गांव डहाना हल्का लेखपाल तहसील में भ्रष्टाचार का अड्डा बनाए हुए हैं। उन्होंने किसान राकेश कुमार व जुगल किशोर से हिस्सा व खसरा बनाने की एवज मे रिश्वत लेने का आरोप लगया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि जल्द से जल्द रिश्वत की रकम किसान को दी जाए नहीं तो आंदोलन करने के लिए भाकियू कार्यकर्ता मजबूर होंगे।
शिवकुमार सिंह ने कहा कि धौलाना में आवारा पशुओं ने बहुत ही फसल नष्ट कर दी है। इन्हें तत्काल पकड़वाया जाए। भाकियू जिला महासचिव भवेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कुराना टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी नहर की सड़क पर आने जाने वाले वाहनों से भी अवैध रूप से टोल की वसूली करते हैं इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिला महासचिव भवेंद्र सिंह सिसोदिया,हरी किशन सिंह, जसवीर सिंह, करण सिंह, राजवीर सिंह, वेद प्रकाश सिंह, नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, शिवकुमार, डालचंद, वीरेश राणा, महिपाल सिंह, बब्बल सिंह, महेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।