युवराज का विस्फोटक शतक

युवराज का विस्फोटक शतक

नई दिल्ली। आक्रामक बल्लेबाज युवराज सांगवान (152 अविजित) के शानदार शतक और कुश वाघेला (62) की शानदार पारी की बदौलत वेंकटेश्वर अकादमी ने हेमंत रतन अकादमी को बुधवार को पांच विकेट से पराजित कर क्रैगबज स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे मनोज सोनी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल की। पराजित टीम की तरफ से ईशांत डबास (119) और निखिल सांगवान का खेल सराहनीय रहा।

पहले खेलते हुए हेमंत रतन अकादमी की टीम ने ईशांत डबास (119) और निखिल सांगवान (71) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 304 रन बनाए। जवाब में वेंकटेश्वर अकैडमी की टीम ने युवराज सांगवान के 152 नाबाद और कुश वाघेला के 62 अविजित की बदौलत लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। युवराज को क्रैगबज स्पोर्ट्स मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के डायरेक्टर संजय सिंह ने प्रदान किया।

Next Story
epmty
epmty
Top