पहलवान सोनम मलिक ओलंपिक पदार्पण पर शुरुआती मुकाबला हारी

पहलवान सोनम मलिक ओलंपिक पदार्पण पर शुरुआती मुकाबला हारी

टोक्यो। भारत की युवा पहलवान सोनम मलिक अपने ओलंपिक पदार्पण में एक निडर प्रयास के बावजूद यहां मंगलवार को टोक्यो 2020 में महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा के 1/8 अंतिम स्पर्धा में मंगोलियाई पहलवान बोलोरतुया खुरेलखुउ से हार गईं।

सोनम ने पहली और दूसरी अवधि में एक-एक तकनीकी अंक प्राप्त किए, जिससे उन्हें मैच में अच्छी गति मिली, हालांकि बोलोरतुया ने मैच में वापसी की और दूसरी अवधि में दो तकनीकी अंक दर्ज किए, जिससे स्कोरलाइन 2-2 हो गई। अलगाव मानदंड के आधार पर बोलोरतुया को विजेता घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि सोनम मलिक अभी भी टोक्यो ओलंपिक से बाहर नहीं हुई हैं और अगर बोलोरतुया इस भार वर्ग में फाइनल में पहुंचती हैं तो उन्हें रेपेचेज दौर में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।

भारतीय पहलवान ने 2018 में कैडेट एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी और अगले वर्ष उन्होंने कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top