रेसलर रवि ने खिला दी देशवासियों की बांछें-किया पदक पक्का
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान रवि कुमार ने इतिहास रचते हुए पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसी के चलते रवि ने अपने और भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
बुधवार को टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के रेसलिंग मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान सनयव नूरइस्लाम का मुकाबला करने के लिए उतरे भारतीय पहलवान रवि कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर इतिहास रच दिया है। पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में रवि कुमार ने कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। हालाकि शुरुआती मुकाबले में भारतीय पहलवान पिछड़ गए थे। जिसके चलते वह 5-9 से पीछे चल रहे थे। परंतु रवि कुमार के पास अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ वापसी करने का मौका था। जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया और कजाकिस्तान के पहलवान को रिंग में पटखनी देते हुआ मुकाबला जीत लिया। रेसलिंग के मुकाबले में यह बढ़त बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती है क्योंकि इसमें सेकंड 10 सेकंड हालात बदलते हैं। रवि कुमार दहिया की जीत के साथ ही अब भारत की झोली में 4 मेडल हो गए हैं।