न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने नहीं चला इंग्लिश गेंदबाजों का जादू

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने नहीं चला इंग्लिश गेंदबाजों का जादू

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई और नतीजा रहा कि न्यूजीलैंड ने पहला मैच नौ विकेट से जीत लिया।

गौरतलब है कि आज से विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। आज पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला जो रुट ने 86 बॉल पर 77 रन बनाए थे। इसके अलावा जॉनी वेयरस्टो ने 33, कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए थे।

282 रन का लक्ष्य पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा जब उसके बल्लेबाज बिल यंग अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को डेवोन कॉनवे और रचीन रविंद्र ने संभाला। न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के बोलरों को होश नहीं आने दिया। यही वजह रही कि 282 रन के स्कोर को डेवोन कॉनवे के 152 रन तथा रचिन रविंद्र के नाबाद 123 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में 283 रन बनाकर 9 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top