लगातार दूसरा विश्व ख़िताब जीतने के लिए उत्साहित हैं विलियम्सन
दुबई। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के महज़ पांच महीने के बाद न्यूज़ीलैंड एक और विश्व ख़िताब से मात्र एक कदम दूर है। कप्तान केन विलियम्सन इसको लेकर उत्साहित तो हैं, लेकिन इसे अपने सिर पर नहीं चढ़ाना चाहते हैं।
फ़ाइनल मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बात करते हुए विलियम्सन ने कहा, "अगर ऐसा 'डबल' होता है, तो बढ़िया है। लेकिन हमें अभी इन सब बातों से दूर सिर्फ़ क्रिकेट पर ध्यान देना है। क्रिकेट की बदौलत ही हम इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।"
विलियम्सन ने पुष्टि की कि चोटिल डेवन कॉन्वे की जगह टिम सिफर्ट लेंगे, जिन्होंने इससे पहले इस टूर्नामेंट में सिर्फ़ एक मैच जीता है।
विलियम्सन ने कहा, "हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। कॉन्वे को टूर्नामेंट के इस चरण में खोना निराशाजनक है, लेकिन सिफर्ट ने भी काफ़ी टी20 क्रिकेट खेला है। उनका अनुभव हमारे काम आएगा।"
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ने अभ्यास मैच खेला था, जिसमें ज़म्पा ने 17 रन देकर दो विकेट लिए थे। ज़म्पा इस पूरे विश्व कप के दौरान शानदार फ़ॉर्म में रहे हैं। विलियम्सन भी ज़म्पा के ख़तरे को समझते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके पास ज़म्पा के लिए योजनाएं हैं।
उन्होंने कहा, "ज़म्पा एक विश्व स्तरीय गेंदबाज़ हैं और दुनिया के तीन विश्व स्तरीय तेज़ गेंदबाज़ उनकी मदद करते हैं। उनकी टीम में बहुत सारे मैच विजेता खिलाड़ी हैं। लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ़ हमारे खेल पर है, जो कि सबसे महत्वपूर्ण है।"
वार्ता