वाह री राजनीति- क्रिकेट मे भी घुसेड दिया क्षेत्रवाद- CSK पर लगेगा बैन!

वाह री राजनीति- क्रिकेट मे भी घुसेड दिया क्षेत्रवाद- CSK पर लगेगा बैन!

नई दिल्ली। बड़ी सफाई के साथ राजनेताओं ने क्रिकेट में क्षेत्रवाद को घुसेडते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली आईपीएल क्रिकेट टीम चेन्नई सुपर किंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इस डिमांड को उठाने वाले एमएलए का तर्क है कि चेन्नई सुपर किंग टीम में किसी भी तमिलनाडु के खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन चुकी आईपीएल पर भी अब राजनेता अपनी राजनीति करने के लिए आगे आ गए हैं।

चुनावी लाभ के लिए तमिलनाडु विधानसभा में आईपीएल की क्रिकेट टीम सीएसके के माध्यम से क्षेत्रवाद के मुद्दे को गर्माते हुए चेन्नई सुपर किंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। पीएमके विधायक वेंकटेशन का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स तमिलनाडु से है, लेकिन आईपीएल की इस चेन्नई सुपर किंग टीम में तमिल के रहने वाले युवा खिलाड़ियों को महत्व नहीं दिया गया है और तमिलनाडु के खिलाड़ी तो इस टीम में है ही नहीं।

एमएलए वेंकेटेशन ने सीएसके पर विज्ञापन देने का आरोप लगाया है कि वह तमिलनाडु की एक टीम है जो राजस्व कमा रही है जबकि राज्य का कोई भी खिलाड़ी इस टीम के भीतर मौजूद नहीं है। उन्होंने तर्क दिया है कि सीएसके पर इसीलिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top