विराट के शतक के बाद भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 का लक्ष्य
दुबई। एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में आज अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक शानदार शतक 61 गेंद में 122 रन और केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं।
T20 एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में आज फाइनल मैच से बाहर हो चुकी भारतीय टीम और अफगानिस्तान टीम के बीच मुकाबला चल रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की तरफ से आज केएल राहुल और विराट कोहली ओपनिंग पारी खेलने आए। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। दोनों ने ओपनिंग साझेदारी के रूप में 12.4 ओवर में 119 रन बना लिए थे, तब 41 बॉल में 62 रन के स्कोर पर केएल राहुल फरीद अहमद की गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान द्वारा लपक लिए गए।
119 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद 125 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी फरीद अहमद की बोल पर बोल्ड हो गए। सूर्य कुमार ने 2 गेंदों पर 6 रन बनाए। इसके बाद ऋषभ पंत विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद 2 विकेट निकाल पाए। जबकि अफगानिस्तान के मुख्य बॉलर राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 33 रन दिए और उनको कोई भी सफलता नहीं मिली।