अभ्यास मैच में नहीं उतरे विराट और रहाणे

अभ्यास मैच में नहीं उतरे विराट और रहाणे

डरहम। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे पूरी तरह स्वस्थ न होने के कारण काउंटी सेलेक्ट एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में खेलने नहीं उतरे और अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि कप्तान विराट सोमवार शाम से ही अपनी पीठ में कुछ जकड़न महसूस कर रहे थे इसके मद्देनजर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें इस अभ्यास मैच से विश्राम लेने की सलाह दी।

उपकप्तान रहाणे को उनकी ऊपरी हैमस्ट्रिंग के आसपास कुछ सूजन लग रही थी। उन्हें इंजेक्शन दिया गया। वह भी इस अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनके चार अगस्त से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय से फिट हो जाने की उम्मीद है।

बीसीसीआई ने बताया कि विराट और रहाणे की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा इस अभ्यास मैच में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

इस बीच इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने भारतीय टीम प्रबंधन से अनुरोध किया कि वह भारतीय दल में से दो खिलाड़ियों को काउंटी सेलेक्ट एकादश के लिए उपलब्ध करा दे क्योंकि उसके कुछ खिलाड़ी चोटों या किसी कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में आने के कारण अनुपलब्ध हैं। इसी आग्रह के मद्देनहर वाशिंगटन सुन्दर और आवेश खान को उनकी टीम की तरफ से उपलब्ध करा दिया गया। ·

भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले में हाथों पर काली पट्टी बांध कर खेलने उतरे। उन्होंने हाथों में काली पट्टी 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा के हाल में दिल का दौरा पड़ने से हुए निधन के शोक में पहनी थी। भारतीय टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री उस टीम में यशपाल के साथी थे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top