UP की सीमा ने दो दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ हासिल किया ओलम्पिक टिकट

UP की सीमा ने दो दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ हासिल किया ओलम्पिक टिकट

पटियाला । उत्तर प्रदेश की डिसकस थ्रोअर सीमा अंतिल ने 60वीं राष्ट्रीय अंतर्राजीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आखिरी दिन मंगलवार को 63.72 मीटर की थ्रो के साथ दो दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़कर टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया । सीमा इसके साथ ही टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने वाली 12वीं व्यक्तिगत भारतीय एथलीट बन गयी। ।

सीमा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बेलारूस से पटियाला 27 जून के तड़के ही पहुंची थी और अपनी पांच वैध थ्रो में से चौथी थ्रो पर उन्होंने यह मार्क हासिल कर लिया। सीमा ने अपने तीसरे प्रयास में 63.18 मीटर तक डिस्कस फेंका था और वह 63.50 मीटर के ओलम्पिक क्वालिफाइंग मार्क के करीब थीं उनका तीसरा प्रयास नया मीट रिकॉर्ड बना गया लेकिन उनके चौथे प्रयास में इतनी ताकत थी कि उन्होंने ओलम्पिक मार्क पार कर लिया।

सीमा 2018 के एशियाई खेलों के बाद अपनी तीसरी प्रतियोगिता में ही हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने यहां मार्च में हुए फेडरेशन कप में 62.64 मीटर तक चक्का फेंका था और 25 जून को मिन्स्क में 58.62 मीटर की दूरी ही पकड़ पायी थीं। उन्होंने अपने चौथे ओलम्पिक खेलों का टिकट यहां अपने चौथे प्रयास में हासिल कर लिया।

वार्ता

,

Next Story
epmty
epmty
Top