दो बार की विश्व विजेता यह टीम हुई टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर- सभी स्तब्ध

दो बार की विश्व विजेता यह टीम हुई टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर- सभी स्तब्ध

नई दिल्ली। दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी टीम इस बार वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई है। आज हुए एक बड़े उलटफेर के अंतर्गत क्वालीफाईंग राउंड में वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड के हाथों 9 विकेट से पराजित हो गई है। दो बार की विश्व विजेता के इस बार प्रतियोगिता से ही बाहर हो जाने से क्रिकेट प्रेमी स्तब्ध रह गये है।

शुक्रवार को हुए एक बड़े उलटफेर के अंतर्गत दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाइंग राउंड में ही टी-20 टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई विश्व विजेता रही टीम वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों तक नहीं पहुंच पाई है। अदनी सी समझी जा रही आयरलैंड की टीम ने विश्व विजेता टीम को 9 विकेट से हरा दिया है।


क्वालीफाइंग राउंड में बाहर हुई वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ष 2012 और उसके बाद वर्ष 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का किताब हासिल किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की रैंकिंग में 12वें स्थान पर रहने वाली आयरलैंड की टीम ने सातवें नंबर पर मौजूद विश्व विजेता रही वेस्टइंडीज की टीम को हराकर सभी को स्तब्ध करके रख दिया है।

आयरलैंड टीम के स्पिनर्स ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। जिसके चलते झटके पर झटके सहन करती रही वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। हालात ऐसे रहे कि वेस्टइंडीज के 5 में से 4 विकेट स्पिनरों के हाथ लगे हैं, 1 विकेट मीडियम पेसर गेंदबाज मैकार्थी ने लिया है।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आयरलैंड टीम के बल्लेबाजों ने कमाल की शुरुआत की। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे कैप्टन बालबर्नी और पाल स्टर्लिंग की जोड़ी में 100 रनों का आंकड़ा पार करते हुए टीम के ऊपर मौजूद दबाव को हटा कर रख दिया। स्टर्लिंग अंत तक आउट नहीं हुए और वह 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। टकर ने भी 47 रनों की अविजित पारी खेली।

Next Story
epmty
epmty
Top