इस तरह से रोहित शर्मा का छक्का छोटी बच्ची को कर गया घायल

इस तरह से रोहित शर्मा का छक्का छोटी बच्ची को कर गया घायल

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर से इंग्लैंड के गेंदबाज की गेंद पर खेला गया एक शॉट परिजनों के साथ खेल देखने के लिए आई छोटी बच्ची को घायल कर गया। बाद में रोहित शर्मा ने बच्ची को चोट लगने पर चिंता जताई और उसका हालचाल पूछा।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला जब मंगलवार को ओवल के मैदान पर खेला गया तो भारतीय पारी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक शॉट से छोटी बच्ची घायल हो गई। चोट लगने के बाद इंग्लैंड ने अपनी मेडिकल टीम को तुरंत घायल हुई बच्ची के पास भेजा।

दरअसल भारतीय पारी के पांचवें ओवर में जब स्ट्राइक पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी कर रहे डेविड विली की ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके तो तीसरी गेंद भारतीय कप्तान को शॉर्ट पिच मिली, जिस पर तुरंत हरकत में आते हुए भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उस गेंद को खेलते हुए स्क्वायर लेग बाउंड्री पर पुल किया। डायरेक्ट छक्के पर पहुंची वह गेंद सीधे स्टैंड में अपने माता पिता के साथ बैठी छोटी बच्ची को जा लगी। गनीमत इस बात रही है कि छोटी बच्ची को इस गेंद ने ज्यादा चोट नहीं पहुंचाई।

हालाकि बच्ची को चोट लगने की वजह से रोहित शर्मा काफी दुखी नजर आए और मानवता दिखाते हुए वह बच्ची का हाल-चाल जानने के लिए उसके पास पहुंचे।

उधर इंग्लैंड की टीम ने भी मानवता भरा काम करते हुए तुरंत स्टैंड में बच्ची को देखने के लिए अपनी मेडिकल टीम भेजी। बच्ची के स्वस्थ होने की खबर के बाद 5 मिनट तक रुक आ रहा खेल दोबारा से शुरू हुआ।

Next Story
epmty
epmty
Top