खाने का भी पड़ा टोटा-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पाक दे रहा रोटी दाल
नई दिल्ली। भारत को अस्थिर करने में लगे पाकिस्तान की हालत इस कदर नाजुक हो गई है कि उसके पास मेहमान खिलाड़ियों को भी खाना खिलाने का पैसा नहीं रह गया है, जिसके चलते 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को खाने में दाल रोटी परोसी जा रही है। खिलाड़ियों को दिए जा रहे खाने को लेकर खड़े हुए विवाद के चलते लोग अब पाकिस्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Daal and roti for lunch too. Delicious pic.twitter.com/w5KgimFo1N
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) March 11, 2022
दरअसल 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कराची में दूसरे टेस्ट से पहले उसके खिलाड़ियों के लंच मेंन्यू में दाल रोटी को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने सोशल मीडिया पर दाल रोटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि लंच के लिए दाल रोटी कितना स्वादिष्ट है। लाबुसाने की ओर से जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर डाला वैसे ही पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लाबुसाने की पोस्ट पर एक मजेदार कमेंट किया। उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह लाबुसाने को बताना चाह रहे थे कि दाल रोटी से अच्छा कंबीनेशन दाल चावल का होता है।