विनेश के स्वागत के आगे गोल्ड मेडलिस्ट का वेलकम भी फीका पड़ा
नई दिल्ली। पेरिस में आयोजित किए गए ओलंपिक गेम्स-2024 में डिसक्वालीफाई किए जाने के बाद बगैर मेडल वापस लौटी भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के स्वागत में लोगों ने पलक पांवड़े बिछा दिए हैं। खुली गाड़ी में सवार होकर अपने गांव पहुंची विनेश फोगाट का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके जोरदार वेलकम किया गया है।।
शनिवार को भारत की धरती पर कदम रखने वाली भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का पेरिस से वापस लौट के बाद देशवासियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
खुली गाड़ी में सवार हुई विनेश फोगाट पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हो रही है और हूटर बज रहे हैं तथा लड्डू खिलाए जा रहे हैं। विनेश फोगाट को देश का गौरव और आन बान एवं शान बताते हुए देशवासी दिल खोलकर विनेश फोगाट का स्वागत कर रहे हैं।
राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से खुली गाड़ी में सवार हुई विनेश फोगाट का गांव पहुंचने तक रास्ते में इतना जोरदार स्वागत किया गया कि किसी गोल्ड मेडलिस्ट का वेलकम भी इसके आगे फीका पड़ गया।