मैदान पर शब्दों के आदान-प्रदान ने टीम में जोश भरा : राहुल
लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ यहां सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले और प्लेयर ऑफ द मैच रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि बोर्ड पर 360 स्कोर रखना वाकई महत्वपूर्ण था, इससे वह बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा, "अगर व्यक्तिगत रूप से कहूं तो यह मैदान पर शब्दों का आदान-प्रदान ही था जिसने टीम में जोश भरा। यह दिखाता है कि दोनों टीमों को जीत की कितनी भूख थी। जब दोनों टीमें एक-दूसरे से आगे निकलना चाहती हैं तो इसका मतलब केवल यही है कि वे टेस्ट मैच जीतना चाहती हैं। ऐसे ही क्रिकेट खेला जाता है। यहां कुछ महीने हो गए हैं और मैं अपने कौशल पर सच में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में भी बल्लेबाजों ने काफी अनुशासन दिखाया था। दो प्रतिस्पर्धी टीमों से आप यही उम्मीद करते हैं। हमें किसी तरह के मजाक से ऐतराज नहीं है। आप हमारे एक खिलाड़ी का पीछा करें और हम सभी ग्यारह वापस आएंगे।"
वार्ता