बोले कोच- रोहित को लेकर नो टेंशन- नही खेलने पर यह होंगे कप्तान
नई दिल्ली। गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि रोहित शर्मा को लेकर कोई टेंशन नहीं है। ओपनर के तौर पर टीम इंडिया के पास कई विकल्प है, उनके नहीं खेलने पर जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी जाएगी।
सोमवार को टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया को कोई टेंशन नहीं है। टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसी शानदार खिलाड़ी है जो भविष्य में चलकर बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। उन्होंने कहा है कि बदलाव हो या नहीं हो लेकिन यह चीज भारतीय क्रिकेट में होती रहेगी।
गौतम गंभीर ने कहा है कि जिस समय हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला के दो टेस्ट माचो के लिए वाशिंगटन सुंदर का चयन किया था तो लोग इसकी आलोचना कर रहे थे, लेकिन यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ी अब आगे बढ़ रहे हैं एवं हर्षित जैसे गेंदबाज हमारे पास मौजूद है।
गौतम गंभीर ने कहा है कि रोहित शर्मा के पहला टेस्ट नहीं खेलने पर जसप्रीत बुमराह जो उप कप्तान है, वह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।