दस्तखत कर हिसाब किताब निपटाने वाले गेंदबाज के साथ कप्तान को भी सजा

दस्तखत कर हिसाब किताब निपटाने वाले गेंदबाज के साथ कप्तान को भी सजा

नई दिल्ली। क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी को आउट करने के बाद बाकायदा दस्तखत करते हुए उसका हिसाब किताब निपटाने वाले गेंदबाज के साथ टीम के कप्तान को भी सजा दी गई है। बीसीसीआई की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाज दिग्विजय सिंह राठी पर मोटा जुर्माना लगाया गया है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलें गए मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर बीसीसीआई की ओर से मोटा जुर्माना लगाया गया है। टीम के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर भी फाइन किया गया है। धीमी गति से गेंदबाजी करने के लिए मैच के दौरान भी लखनऊ सुपर जायंट्स को अंपायर द्वारा सजा दी गई थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से दी गई सजा में लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

शनिवार को आईपीएल की ओर से जारी की गई मीडिया रिलीज में बताया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर शुक्रवार की रात भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के सोलहवें मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर भी बीसीसीआई ने भारी जुर्माना लगाया है। मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दिग्विजय राठी की मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।

मौजूदा समय में चल रहे आईपीएल के 18 वें सीजन में अनुच्छेद 2.5 के शुक्रवार की रात दिग्वेश राठी का दूसरा लेवल-1 वन अपराध था और इसके लिए उसे 2 डिमेरिट अंक दिए गए हैं, इससे पहले भी एक डिमेरिट अंक दिग्वेश राठी के खाते में जुड़ चुका है।

जब 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलें गए मुकाबले के दौरान दिग्विजय राठी ने हाथ पर साइन करते हुए आउट किये बल्लेबाज का हिसाब किताब चुकता किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top