आखिर मिल ही गया टीम इंडिया को नया कोच-दी वॉल बनेगी ढाल
नई दिल्ली। टीम इंडिया को काफी समय बाद अब नया कोच मिल गया है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को अब रवि शास्त्री के स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के साथ जुड़कर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम को काफी लंबे अरसे बाद रवि शास्त्री के स्थान पर नया कोच मिल गया है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं कप्तान राहुल द्रविड़ को अब यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। राहुल द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के साथ जुड़ते हुए अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक शुक्रवार को आईपीएल फाइनल के दौरान राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए सहमत हुए हैं। दुबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की और उन्हें टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का न्योता दिया। राहुल द्रविड़ वर्ष 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कोच के रूप में बने रहेंगे। राहुल द्रविड़ के अलावा पारस महाम्ब्रे को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी को चुना गया है। उनका कार्यकाल भी वर्ष 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप तक रहेगा।