अंपायरों की अज्ञानता की वजह से टीम इंडिया को गंवानी पड़ी वनडे श्रृंखला

अंपायरों की अज्ञानता की वजह से टीम इंडिया को गंवानी पड़ी वनडे श्रृंखला

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की श्रृंखला टीम इंडिया को अंपायरों की अज्ञानता की वजह से गंवानी पड़ी है। वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अंपायरों ने अब मैच टाई होने पर सुपर ओवर नहीं कराने की बाबत अपनी गलती स्वीकारने का ऐलान किया है।

बृहस्पतिवार को ईएसपीएन क्रिक इन्फो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में फील्ड अंपायर जोएल विल्सन एवं रविंद्र विमलासिरी तथा मैच रैफरी रंजन मदुगले एवं टीवी अंपायर पाॅल राइफल तथा चौथे अंपायर रुचिरापल्लिया गुरुगे ने अंदरूनी तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि आईसीसी के वनडे मैच में टाई होने पर सुपर ओवर करने के नियम को लेकर कुछ भ्रम था। जिसे समझने में उन्हें भूल हुई है।

क्योंकि आईसीसी के खेल नियमों के मुताबिक मुकाबला टाई होने की हालत में टीमें नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर खेलेंगी। लेकिन अंपायर को इस बात का भ्रम था कि क्या इस दौरे के लिए श्रीलंका एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच हुए समझौते के अंतर्गत सुपर ओवर मुकाबला खेलने की अनुमति है या नहीं!

लेकिन तीन मैचों की सीरीज के टीम इंडिया की हार के बाद अंपायर को अब इस बात का पता चला है कि मुकाबला टाई होने पर खत्म होने वाले सभी वनडे मैचो में समय और परिस्थितियों के अनुसार सुपर ओवर खेला जाना है।

Next Story
epmty
epmty
Top