शुरुआती दबाव के बाद टीम इंडिया ने दिया पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य

शुरुआती दबाव के बाद टीम इंडिया ने दिया पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के खेले जा रहे मैच में शुरुआत में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दबाव जरूर बनाया लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को दबाव से बाहर निकाल कर टीम इंडिया का स्कोर 266 पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि आज एशिया कप के मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर पाकिस्तानी गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी और नसीम शाह ने दबाव बनाए रखा। भारत का पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा। उसके बाद टीम के 27 रन के स्कोर पर विराट कोहली और 48 रन के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी आउट हुए तो ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला।


इशान किशन ने 81 गेंद का सामना करते हुए 9 चौकों और दो छक्के की मदद से 82 रन का स्कोर खड़ा किया। इशान किशन का साथ देने पांचवें नंबर पर उतरे हार्दिक पांड्या ने अपनी तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी की। हार्दिक पांड्या ने 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 गेंद में 87 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद रवींद्र जडेजा 14, शार्दूल ठाकुर 3, कुलदीप यादव 4, जसप्रीत बुमराह 16 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक सफल गेंदबाज के रूप में शाहीन शाह आफरीदी रहे। अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देखकर चार विकेट लिए। इसके साथ ही नसीम शाह ने तीन और हारिस रऊफ ने तीन विकेट लेकर लिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज सबसे महंगे गेंदबाज रहे। वह 8 ओवर में 55 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top