दूसरी बार शिकस्त देकर टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच T20 के 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 33 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड टीम के बीच T20 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर आयरलैंड की टीम को 186 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने 58, संजू सैमसन ने 40 तथा रिंकू सिंह ने 38 रन बनाए थे।

185 रन का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को शुरुआत में दो बड़े झटके लगे जब कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद आयरलैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। जिसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में दो में जीत दर्ज कर कब्जा कर लिया है।
Next Story
epmty
epmty