T20 वर्ल्ड कप - भारत - पाक टीम के ओपनर बल्लेबाज हुए असफल

T20 वर्ल्ड कप - भारत - पाक टीम के ओपनर बल्लेबाज हुए असफल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों की तरह भारत की भी ओपनर जोड़ी फ्लॉप हो गई। केएल राहुल 4 तो कप्तान रोहित शर्मा भी 4 रन बनाकर आउट हो गए ।

आज भारत पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया। इस मैच में जहां पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम नहीं चल पाए और शुरुआती ओवरों में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसी तरह भारत ने जब अपनी पारी की शुरुआत की तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भी चार चार चार रन बनाकर ओपनर बल्लेबाज के रूप में वापस पवेलियन में लौट गए हैं। इसे इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि पाकिस्तान और भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रह गए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top