विराट के शानदार शतक और गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका टीम हुई नतमस्तक
नई दिल्ली। विश्व कप में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लोगों को रोमांचक मैच की उम्मीद थी लेकिन बर्थडे बॉय विराट कोहली के शानदार शतक और गेंदबाजों की घातक बॉलिंग के चलते दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज नतमस्तक होकर 243 रन से मात खा बैठे। इसके साथ ही भारतीय टीम के रविंद्र जडेजा के पांच, मोहम्मद शमी के 2 व कुलदीप यादव के 2 विकेट के बलबूते टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 83 रन के कुल स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 243 रन के बड़े स्कोर से दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दे दी है।
गौरतलब है कि आज दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच लोगों को उम्मीद थी कि मुकाबला बड़ा रोमांचक होगा लेकिन विराट कोहली के शानदार शतक और बाद में गेंदबाजों की घातक बॉलिंग के चलते दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक तरफ जीत दिला दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन का स्कोर बनाया था।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ 40 रन, श्रेयस अय्यर के शानदार 87 रन और बर्थडे बॉय विराट कोहली के नाबाद 101 रन की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 327 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा, जब उनको मोहम्मद सिराज ने 6 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
इसके बाद कप्तान टेंबा बवुमा बल्लेबाजी के लिए आए उनको रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अभी साउथ अफ्रीका की टीम संभाल भी नहीं पाई थी कि मोहम्मद शमी ने डूसेन को उनके निजी स्कोर 13 रन पर पवेलियन लौटा दिया। भारतीय गेंदबाजों का कहर दक्षिणी अफ्रीकी टीम पर यही तक नहीं रुका। उसके बाद एडन मार्क्रम को 9 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने आउट करके चलता कर दिया।
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट कर दिया था। 59 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को अगला झटका केशव महाराज के रूप में लगा।59 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को अगला झटका केशव महाराज के रूप में लगा। उनको जडेजा में 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने मार्को येनसन को 14 रन के स्कोर पर कैच आउट करा दिया। इसके बाद जडेजा ने रबाडा को अपने पांचवे शिकार के रूप में आउट किया। इसके बाद कुलदीप ने अफ्रीकी के आखिरी विकेट को आउट कर साउथ अफ्रीका की टीम को 83 रन के स्कोर पर समेट दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के बड़े स्कोर से हरा दिया।