धीमे ओवर रेट - वेस्टइंडीज पर भारी जुर्माना

धीमे ओवर रेट - वेस्टइंडीज पर भारी जुर्माना

सेंट लूसिया । वेस्ट इंडीज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उसके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के छह अंक काटे गए हैं।

निर्धारित समयानुसार तीन ओवर कम फेंकने के चलते क्रेग ब्रैथवेट की टीम पर मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया है। न्यूनतम ओवर रेट उल्लंघन से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ी अपनी 20 प्रतिशत मैच फीस खो देंगे अगर उनकी टीम मैच के प्रत्येक ओवर को आवंटित समय में फेंकने में विफल रहती है।

इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए दंड के रूप में टीम के दो अंक काटे जाएंगे। नतीजतन वेस्ट इंडीज ने भी अपनी अंक तालिका से छह चैंपियनशिप अंक गंवाए हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top