सिंधु ने रचा इतिहास-ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की झोली में डाला तीसरा पदक
नई दिल्ली। टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए ब्रांच मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की खिलाड़ी को मात देते हुए ब्रोंज मेडल हासिल कर लिया है। हालांकि दूसरे सेट को जीतने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस जीत के साथ ही सिंधु भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जुटाया है।
रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में इतिहास रच दिया है। पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को सीधे सेट में 21-13, 21-15 से करारी मात दी। हालांकि सिंधु ने चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी के खिलाफ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट आसानी के साथ जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट को जीतने के लिए उन्हें जोर लगाना पड़ा। इस जीत के साथ भारतीय महिला शटलर पी वी सिंधु भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जीता है। पीवी सिंधु ने इससे पहले ब्राजील के शहर रियो में हुए ओलंपिक खेलों के दौरान सिल्वर मेडल हासिल किया था। लेकिन वह गोल्ड लाने से महज एक कदम दूर रह गई थी। उस समय उन्हें फाइनल मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मरीन के खिलाफ हार झेलने को विवश होना पड़ा था। पिछले ओलंपिक में भारतीय दल ने सिर्फ दो मेडल ही हासिल किए थे। इसमें पीवी सिंधु के सिल्वर मेडल के अलावा कुश्ती में साक्षी मलिक ने ब्रोंज मेडल जीता था।