कुश्ती संघ अध्यक्ष के विरोध का साइड इफेक्ट- महासंघ की बैठक रद्द

कुश्ती संघ अध्यक्ष के विरोध का साइड इफेक्ट- महासंघ की बैठक रद्द

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में होने वाली भारतीय कुश्ती फेडरेशन की जनरल काउंसिल की बैठक को रद्द कर दिया गया है। पहलवानों के विरोध के चलते भारतीय कुश्ती संघ में चल रही उठापटक के बीच जनरल काउंसिल की बैठक को रद्द किए जाने से पहले इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को लेकर इस दौरान कोई फैसला लिया जा सकता है।

रविवार को अचानक से हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत अयोध्या में होने वाली भारतीय कुश्ती फेडरेशन की जनरल काउंसिल बैठक को रद्द कर दिया गया है। बैठक रद्द करने का फैसला केंद्र मंत्रालय की ओर से लगाई गई रोक की वजह से लिया गया है। मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक रद्द की गई यह बैठक अब 4 हफ्ते तक आयोजित नहीं की जाएगी। रविवार को होने वाली बैठक में भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपना पक्ष कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने रखने वाले थे। फिलहाल खेल मंत्रालय की ओर से कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। खेल मंत्रालय के फैसले के बाद अब 4 हफ्ते तक कुश्ती महासंघ की कोई बैठक आयोजित नहीं की जाएगी और ना ही किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top