बृजभूषण को झटका- राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिना खेलें लौटे पहलवान

गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ की ओर से आयोजित की जा रही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हरियाणा एवं हिमाचल के आधा दर्जन पहलवान अखाड़े में मुकाबले के लिए उतरे बगैर ही वापस लौट गए हैं। पहलवानों के वापस लौटने से तमाम विरोधों के बावजूद संघ की कुर्सी पर जमे अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जोर का झटका लगा है।
शुक्रवार को गोंडा में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचे हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के 6 खिलाड़ी मैदान में उतरे बगैर वापस लौट गए हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में गोंडा में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सेदारी किए बगैर वापस लौट कर आए हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के आधा दर्जन पहलवानों ने कहा है कि वह राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की ओर से दिए जा रहे धरने का समर्थन करते हुए मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।