आस्ट्रेलिया को झटका- पहले टेस्ट से यह खिलाड़ी हुआ बाहर
नई दिल्ली। भारत के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पहुंची ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सीरीज शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। उसके अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 9 फरवरी से आरंभ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ आगामी 9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले जोर का झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट लगने की वजह से आगामी 9 फरवरी से नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरेंगे। इतना ही नहीं हेजलवुड का देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध होना बताया जा रहा है।
ऐसे हालातों में अष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पहले टेस्ट से बाहर हुए जोश हेजलवुड के स्थान पर स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। वह पहली बार आस्ट्रेलिया से बाहर नागपुर में पहला टेस्ट खेल सकते हैं।