वॉर्नर को चयनित किये जाने पर भड़के शोएब अख्तर- बताया इस खिलाडी को हकदार

वॉर्नर को चयनित किये जाने पर भड़के शोएब अख्तर- बताया इस खिलाडी को हकदार

नई दिल्ली। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड 2021 के मैन ऑफ द मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़क गये हैं क्योंकि उनसे ज्यादा रन इन टूर्नामेंट में महज पाकिस्तान के एक बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि बाबर आजम के साथ नाइंसाफी की गई है।

शोएब अख्तर ने कहा कि मेरी नजर थी कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिये चयनित किया जायेगा। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के लिये चुना गये प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को लेकर नाइंसाफी बताया है। शोएब अख्तर का कहना है कि डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने का निर्णय को गलत बताया हैै। उन्होंने कहा कि बाबर आजम ने छह मैचों में 60.60 की औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट से इस टूर्नामेंट में कुल 303 रन बनाये हैं। डेविड वॉर्नर ने सात मैचों में 48.17 की औसत और 146.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 289 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 53 रनों की पारी खेली थी और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाकर पारी खेली थी।



Next Story
epmty
epmty
Top