शेफाली को अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल खेलना चाहिए- मिताली
नई दिल्ली । भारतीय कप्तान मिताली राज ने युवा खिलाड़ियों ख़ास तौर पर युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को अपनी सलाह में कहा है कि उन्हें अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल खेलना चाहिए।
मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को ब्रिस्टल में होने वाले पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर आज संवाददाता सम्मेलन में कहा ,' यदि मुझे 16 साल की किसी खिलाड़ी को कोई सन्देश देना हो तो मैं उससे यही कहूंगी कि पहली बार अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मैदान पर उतरने का आनंद लो। जब मैं 16 साल की खिलाड़ी के रूप मैं उतरी थी तो मुझे ब्लू जर्सी पहनने और देश के लिए खेलने का महत्त्व ही नहीं पता था। यही सब कुछ है जो मैं 16 साल की मिताली को कहना चाहूंगी। '
जैसे मिताली ने 1999 में अपनी शुरुआत की थी ठीक उसी तरह एक और युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में अपनी धमाकेदार शुरुआत की है। शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ड्रा समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक बनाये थे और अब वह अपना वनडे पदार्पण करने को तैयार हैं। मिताली ने कहा कि वह शेफाली को प्रोत्साहित करेंगी कि वह अपना स्वाभाविक और आक्रामक खेल ही खेले।
मिताली ने कहा,'वह इसी तरह खेलती है और यही उसकी ताकत है। यह उसकी बल्लेबाजी शैली है। कभी समय होगा जब वह हमें अच्छी शुरुआत देगी। हम यह देखना पसंद करेंगे कि वह अपने प्रदर्शन में निरंतर रहे लेकिन साथ ही वह एक युवा खिलाड़ी है , वह अनुभव के साथ सीखेगी। ज्यादा मैच खेलने से उसे समझ में आएगा कि अपनी पारी का निर्माण कैसे करना है। वह पहली बार वनडे खेलने जा रही है और एक कप्तान के तौर पर मैं उसे हमेशा प्रोत्साहित करना चाहूंगी कि वह वैसे ही खेले जैसे उसे खेलना पसंद है।'
कप्तान ने कहा,'मध्य क्रम में हम अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं और हम स्थिति को संभाल सकते हैं और यदि हमने जल्दी कोई विकेट गंवा दिया तो हम उसकी भरपाई करने के लिए मौजूद हैं और यदि वह हमें अच्छी शुरुआत दे देती है तो हम उस शुरुआत को आगे ले जा सकते हैं। टीम में बल्लेबाजी में गहराई है जहां हर किसी के पास निभाने के लिए अलग अलग भूमिका है। हम उसी भूमिका में टिके रहना चाहते हैं और अपनी भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।'
शेफाली को एकादश में उतरना तय माना जा रहा है और भारत को अपनी एकादश तय करने में कुछ मुश्किल फैसले करने होंगे। पूनम राउत ,प्रिया पूनिया और जेमिमा रोड्रिग्स की तिकड़ी में तीसरे नंबर के स्थान के लिए कड़ा मुकाबला होगा।स्नेह राणा का एकमात्र टेस्ट में आल राउंड प्रदर्शन उन्हें भी चयन होड़ में लाता है। भारत के पास तेज गेंदबाजी आल राउंडर पूजा वस्त्रकर को भी खेलाने का विकल्प है। मिताली ने कहा कि टीम प्रबंधन अंतिम एकादश को कल मैच से पहले चुनेगा।
वार्ता