बोले शोएब अख्तर- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं शाहीन शाह अफरीदी

बोले शोएब अख्तर- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं शाहीन शाह अफरीदी

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है और पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में बेहतरीन है।

एशिया कप और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अख्तर ने शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की पाकिस्तान पेस बैटरी तिकड़ी की प्रशंसा करते हुये कहा “ जाहिर है, ये युवा बहुत-बहुत प्रतिभाशाली हैं। मुझे बहुत खुशी है कि पाकिस्तान बार-बार ऐसे तेज गेंदबाज पैदा करने में सक्षम है। मुझे नहीं पता कि इसका कारण क्या है। पहले पंजाब से बहुत तेज गेंदबाज हुआ करते थे। अब एक रावलपिंडी से है और दो पठान हैं। यह पेस बैटरी पुराने दिनों की याद दिलाती है।”

उन्होने कहा “ मैं कहूंगा कि इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक शाहीन शाह अफरीदी हैं। वह इस समय अपने करियर के शीर्ष पर हैं। हारिस रऊफ की फिर से विकेट लेने की वही मानसिकता है। शाहीन शाह की भी यही मानसिकता है। अगर हम नसीम शाह की बात करें तो मैंने उन्हें और उनके भाई को भी संदेश भेजा है कि स्टॉक बॉलर बनने की बजाय अधिक विकेट लेने वाली गेंदें लें। इसलिए, मुझे लगता है कि उन्हें विकेट लेने वाला गेंदबाज बनाने का संदेश दे दिया गया है। वह स्टॉक गेंदबाज नहीं है। वह गेंद को शाहीन से भी अधिक सीम करता है। मुझे लगता है कि यह तिकड़ी सर्वश्रेष्ठ पेस बैटरियों में से एक है।”

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे अख्तर ने कहा “ पाकिस्तान नई गेंद से कितना खतरनाक है, यह उसने बार-बार साबित किया है। हारिस रऊफ ने रन लुटाये, लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। एक तेज गेंदबाज के तौर पर मैं आपको 70 रन देने की इजाजत देता हूं लेकिन जब तक आप चार विकेट ले रहे हैं, मेरे लिए यही मायने रखता है। लेकिन इतना कहने के बाद मुझे लगता है कि हमारे पास एक स्पिनर की कमी है। शादाब बहुत बहुत अच्छे हैं, लेग स्पिन एक कठिन कला है। एक लेग स्पिनर को अच्छी और अच्छी लय में गेंदबाजी करने के लिए कई कारकों का सही होना जरूरी है।”

उन्होने कहा “मुझे लगता है कि पाकिस्तान को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खल रही है। विश्व कप में पाकिस्तान को भारत जाना होगा। भारत को भारत में हराना सबसे मुश्किल होता है मगर इस बार पाकिस्तान को हराना लगभग असंभव बात होने वाला है। वास्तव में एक के पास शानदार पेस बैटरी है, स्पिनर भी अच्छे हैं और दोनों टीमों के पास आत्मविश्वास है। पाकिस्तान के पास जो बल्लेबाजी इकाई है, पहले वह नाजुक दिखती थी, लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी में जो निखार आया है, उससे वे काफी सुलझी हुई टीम लगती हैं। ऐसा लगता है जैसे वे बल्लेबाजी कर सकते हैं और स्कोर का पीछा कर सकते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी टीम लगती है।”

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top