रोहित अपने सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर, अश्विन तीसरे नंबर पर
दुबई । भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि ऑफ रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट में 11 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल 30 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत ने तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
अहमदाबाद की स्पिन की मददगार पिच पर रोहित ने पहली पारी में सर्वाधिक 66 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाये थे। उनके अब 742 रेटिंग अंक हो गए हैं जो उनकी पिछली 722 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से 20 अंक ज्यादा हैं। रोहित की पिछली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अक्टूबर 2019 में थी जब वह 10वें स्थान पर थे। कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर कायम हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा 10वें स्थान पर हैं।
अश्विन ने तीसरे टेस्ट में कुल सात विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए। वह अब गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आश्विन केअब 823 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान के न्यूज़ीलैंड के नील वेगनर से अब मात्र दो अंक पीछे हैं। अश्विन आलराउंडर रैंकिंग में 346 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं और उन्होंने चौथे स्थान के बंग्लादेश के शाकिब अल हसन से अपना फासला घटाकर छह अंकों का कर लिया है शाकिब के 352 रेटिंग अंक हैं।
इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने तीन स्थान का सुधार कर टॉप 30 में जगह बना ली है। लीच अब 28वें नंबर पर आ गए हैं। लीच ने भारत की पहली पारी में चार विकेट लिए थे। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कप्तान जो रुट 16 स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों में 72वें नंबर पर आ आ गये हैं। वह साथ ही आलराउंडर रैंकिंग में संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं लेकिन रुट ने बल्लेबाजी में अपना तीसरा स्थान गंवा दिया है और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं
पहली पारी में 53 रन बनाने वाले जैक क्रौली 15 स्थान की छलांग के साथ 46वें नंबर पर आ गए हैं।