ऋषभ पंत और एक स्टाफ सदस्य कोरोना से संक्रमित
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और थ्रो डाउन विशेषज्ञ दयानन्द गरानी इंग्लैंड दौरे में कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।
जैसा पहले बताया गया था कि दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है। इनके नजदीकी संपर्क में आये तीन और सदस्य रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और भरत अरुण को भी आइसोलेट कर दिया गया है।
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में पुष्टि की है कि पंत आठ जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे और वह तब से आइसोलेशन में हैं जबकि गरानी 14 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद तीन सप्ताह के ब्रेक पर है।
जारी वार्ता
Next Story
epmty
epmty