फ्री फिलिस्तीन टी-शर्ट के साथ मैदान में घुसे युवक को इनाम का ऐलान

फ्री फिलिस्तीन टी-शर्ट के साथ मैदान में घुसे युवक को इनाम का ऐलान

नई दिल्ली। भारत के गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान फ्री फिलिस्तीन लिखी टीशर्ट पहनकर ग्राउंड पर पहुंचे युवक पर मेहरबान हुए खालिस्तानी आतंकी ने इनाम देने का ऐलान किया है। युवक के मैदान में घुसने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली के एकाग्रता भंग हो गई थी।

सोमवार को अमेरिका और कनाडा स्थित खालिस्तान संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उस ऑस्ट्रेलियाई युवक को 10000 डाॅलर यानी 8 लाख 33 हजार रुपए रुपए के इनाम का ऐलान किया है, जिसने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को तार तार करते हुए क्रीज पर फ्री फिलिस्तीन लिखी टीशर्ट पहनकर मैदान में प्रवेश किया था।

युवक विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान ग्राउंड पर घुसने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया गया था। वीडियो में टी-शर्ट पहनकर मैदान में घुसे युवक ने अपना नाम जॉनसन बताते हुए कहा था कि मेरा नाम जॉन है और मैं ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला हूं। मैं विराट कोहली से मिलने आया था और मैं फिलीस्तीन को सपोर्ट करता हूं। उसने गाजा पट्टी में हो रही इजरायली सेना की बमबारी को रोकने वाली शर्ट पहन रखी थी।

हालांकि पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई थी। मगर युवक की इस हरकत के बाद विराट कोहली की एकाग्रता भंग हो गई थी। जिसके चलते वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए पहले की तरह टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना सके थे।

Next Story
epmty
epmty
Top