RCB ने IPL के लिए किया कप्तान का ऐलान- इस बल्लेबाज को सौंपी कमान

RCB ने IPL के लिए किया कप्तान का ऐलान- इस बल्लेबाज को सौंपी कमान

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया गया है। कैप्टनशिप के दावेदार होना बताए जा रहे विराट कोहली को दरकिनार करते हुए रजत पाटीदार को नए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बृहस्पतिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है।

आरसीबी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार टीम के नए कप्तान होंगे और उनकी अगवाई में आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान की दौड़ में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी शामिल होना बताया जा रहा था, लेकिन टीम प्रबंधन ने फिलहाल फ्लॉप शो साबित हो रहे विराट कोहली के स्थान पर रजत पाटीदार के नाम का ऐलान किया है।

जानकारी मिल रही है कि भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बनने की दौड़ में शामिल थे, क्योंकि रजत पाटीदार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेन किया गया था।

जहां तक कैप्टनशिप के अनुभव की बात है तो आरसीबी के नए कप्तान बनाए गए रजत पाटीदार के पास पहले से ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव है।

Next Story
epmty
epmty
Top