श्रीलंका में रामलीला जारी- भंग किया क्रिकेट बोर्ड कोर्ट ने किया बहाल
कोलंबो। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 में हाहाकारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर श्रीलंका में नाटक जारी है। सरकार की ओर से जिस क्रिकेट बोर्ड को भंग किया गया था उसे कोर्ट ने फिर से बहाल कर दिया है।
मंगलवार को श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे द्वारा सोमवार को भंग किए गए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को अदालत ने बहाल कर दिया है। श्रीलंका कोर्ट आफ अपील ने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के खेल मंत्री के फैसले को रद्द करते हुए मामले की पूरी सुनवाई लंबित रहने तक निष्कासित किए गए अफसरों को बहाल कर दिया है।
अदालत ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शमी सिल्वा की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने और इसके संचालन के लिए अंतरिम समिति गठित करने के कदम को चुनौती दी गई थी। अदालत के अधिकारी की ओर से कहा गया है कि बोर्ड की बहाली 2 सप्ताह के लिए की गई है, जब अदालत मामले की फिर से सुनवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने बोर्ड के बकाया मुद्दों के समाधान के लिए एक कैबिनेट समिति भी नियुक्त कर दी थी।