बारिश ने बांग्लादेश को बचाया

बारिश ने बांग्लादेश को बचाया

डोमिनिका। बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के बीच शनिवार को खेला गया पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया।

वेस्ट इंडीज ने विंडसर पार्क में हुए मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 29 रन बनाये। 15 गेंदों की अपनी पारी में शाकिब ने दो चौके और दो छक्के लगाये। इसके अलावा विकेटकीपर नूरुल हसन ने 16 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाये।

वेस्ट इंडीज ने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। कैरिबियाई टीम की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि हेडेन वॉल्श ने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन और ओबेड मकॉय ने भी एक-एक विकेट लिया।

बांग्लादेश 13 ओवर में 105 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी थी, जब बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। काफी देर तक बारिश होने के कारण पहले टी20 मैच को रद्द कर दिया गया।

सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top