IPL 2022 में पंजाब किंग्स से अलग हो सकते हैं राहुल

दुबई। आईपीएल 2021 सीजन में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल अगले साल पंजाब किंग्स से अलग हो सकते हैं। उनके नीलामी में शामिल होने की संभावना है।
समझा जाता है कि कुछ फ्रेंचाइजियों ने उनसे संपर्क किया है जिन्होंने उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक अगले सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा नहीं की है। यह तब है जब अगले सीजन एक मेगा नीलामी होनी है। अब तक रिटेंशन पॉलिसी और फ्रेंचाइजियों के लिए उपलब्ध राइट टू मैच (आरटीएम) कार्डों की संख्या पर कुछ स्पष्टता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि एक फ्रेंचाइजी को अपने मौजूदा खिलाड़ियों को नीलामी के लिए उपलब्ध कराए जाने पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का अधिकार है। समझा जाता है कि परदे के पीछे इस बारे में चर्चा हो रही है, ताकि पंजाब किंग्स से राहुल की विदाई सौहार्दपूर्ण हो। राहुल, जो फिलहाल आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के बायो-बबल में है, की ओर से इस बारे में अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई, जबकि पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने इस विषय पर विचार-विमर्श करने से स्पष्ट रूप से इनकार किया है।

वार्ता