न्यूजीलैंड से दो टैस्ट हारने की सजा- टीम इंडिया की दिवाली छुट्टी खत्म

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैच हारने का भारतीय क्रिकेट टीम को दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा है। टीम इंडिया की दिवाली छुट्टियां खत्म करते हुए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने को कहा गया है।
सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दो मुकाबले हार चुकी टीम इंडिया को दीपावली के पर्व के मौके पर भी ट्रेनिग करनी पड़ेगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होना है और यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सोमवार को टीम इंडिया मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 1 नवंबर से शुरू होने जा रहे मुंबई टेस्ट की तैयारी करेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन नहीं रखने का फैसला लिया है। जिसके चलते अब टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट से पहले मुंबई में 30 और 31 अक्टूबर को अभ्यास करना पड़ेगा।
2 दिन का यह सेशन सभी खिलाड़ियों को अटेंड करना पड़ेगा, यहां तक कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी दिवाली का आराम नहीं मिलेगा।