रोहित शर्मा के तूफान में उड़ गई पाकिस्तान टीम - मिली करारी हार

रोहित शर्मा के तूफान में उड़ गई पाकिस्तान टीम - मिली करारी हार

अहमदाबाद। रोहित शर्मा की शानदार 86 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से करारी हार दी है।

गौरतलब है कि अहमदाबाद स्टेडियम में खेले जा रहे विश्व कप के आज के भारत और पाकिस्तान के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाज शुरू में थोड़े दबाव में नजर आए लेकिन उसके बाद अगर कप्तान बाबर आजम की 50 रन और मोहम्मद रिजवान की 49 की पारी को छोड़ दें तो पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाए।

दो विकेट गंवाकर 155 रन बनाने वाली पाकिस्तान की टीम 191 के स्कोर तक पूरी तरह से आउट हो गई थी। भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए । पाकिस्तान के 191 रन के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर करारा प्रहार जारी रखा हालांकि पाकिस्तान को पहले विकेट के रूप में शुभमन गिल के 16 रन पर आउट होने के बाद मिला था।

इसके बाद विराट कोहली आए और वह भी 16 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर लगातार करारे प्रहार जारी रखे। रोहित शर्मा ने 6 चौके और 6 छक्कों के साथ 63 रन में 86 रन की पारी खेली। इसके बाद अय्यर ने 61 बॉल पर 49 तथा लोकेश राहुल ने 29 गेंद पर 19 रन बनाकर पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Next Story
epmty
epmty
Top